India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26 सालों बाद दिल्ली में वापसी की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन जैसे प्रमुख नेता अपनी सीटें नहीं बचा पाए। इसके बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार परवेश वर्मा ने AAP और केजरीवाल पर तीखा बयान दिया है।

परवेश वर्मा का बड़ा बयान

परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के शासन के दौरान लिए गए फैसलों की जांच की जाएगी। विशेष रूप से शराब घोटाला मामले में पार्टी और सरकार की नीतियों की जांच की जाएगी। इसके लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में गंभीर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।

शराब घोटाला और भ्रष्टाचार पर उठे सवाल

दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर कई महीनों तक राजनीतिक हलचल रही, जिसमें AAP के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का नाम सामने आया। ये नेता कुछ समय तक जेल में भी रहे, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। अब परवेश वर्मा ने साफ किया है कि नई सरकार के गठन के बाद इन मामलों की जांच की जाएगी।

AAP के लिए बढ़ सकती है मुसीबतें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद इस तरह के बयान से ये साफ है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगामी दिनों में विशेष रूप से शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। पार्टी और उसके नेताओं पर सरकार की कार्रवाई को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

दियोटसिद्ध में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग! 3 लाख का नुकसान

यूपी के इस मस्जिद पर चला बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला