India News (इंडिया न्यूज),New Year Celebration: नए साल के इस्तकबाल के लिए राजधानी दिल्ली तैयार है। मंगलवार दोपहर बाद से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जश्न शुरू हो जाएगा। सबसे अधिक भीड़ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत लुटियन की दिल्ली में होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर रखी है। भीड़ बढ़ने के साथ कनॉट प्लेस और इंडिया गेट से जुड़े रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रात 8 बजे से बंद हो जाएगी। इस दौरान सारे वाहन दूसरे रास्तों पर डायवर्ट होंगे। वहीं, 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकासी संभव नहीं होगी।

दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद

आपको बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर AI आधारित कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इनका इस्तेमाल संदिग्धों पर नजर रखने के लिए होगा। 360 डिग्री कैमरों से लैस इक्षणा की मॉनिटरिंग AI ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर से हो रही रही है। इस सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज है। भीड़-भाड़ में घूमते संदिग्धों को कैमरा पहचान कर इक्षणा फौरन पुलिस को सूचना देगा। इसके बाद पुलिस के योद्धा संदिग्धों को काबू में कर लेंगे। वहीं, लगभग 600 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है।

कमांडो को तैनात किया जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योद्धा दिल्ली पुलिस का एक हाईटेक वाहन है। योद्धा वाहन में कमांडो को तैनात होगे । कमांडो के पास एंटी राइट गियर से लेकर भीड़ और हुड़दंगियों से निपटने के उपकरण होंगे। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 600 पुलिस कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती होगी । जानकारी के अनुसार , कनॉट प्लेस में 50 से अधिक पुलिस पिकेट बनाए जाएंगे।

रोहित-गंभीर ने मिलकर किया Team India का सत्यानाश! चीख रहे हैं आंकड़े, बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड