India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एयर क्वालिटी खराब हो गई है, इसके मद्देनजर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली NCR में ग्रैप-4 लागू कर दिया है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली और इससे सटे जिलों में कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई है। बता दें कि कि पिछले दिन ही पहले ग्रैप-3 लागू की गई, पर एयर क्वालिटी की अधिक खराब हालात देखते हुए केंद्र की एंटी पॉल्यूशन पैनल यानी CAQM ने ग्रैप-4 लागू किया। ऐसे में अब आमजन को इससे जुड़ी सभी पाबंदियां जरूरी जाननी चाहिए नहीं तो उन्हें काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रैप-4 लागू कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CAQM ने दिन में जब GRAP-3 लागू किया था, तब एयर क्वालिटी 300 से ऊपर थी। ऐसे में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण में उपायों को “शांत हवाओं और बहुत कम मिक्सिंग हाइट सहित अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों” के बाद लागू किया गया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 24 घंटे का औसत AQI, जो शाम को 4 बजे 379 था, रात 10 बजे के आसपास 400 अंक को पार कर गया। ऐसे में CAQM ने ग्रैप-4 लागू कर दिया।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भारत में लोकतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संवैधानिक मूल्यों पर दिया जोर