India News (इंडिया न्यूज), Delhi crime: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन पीएचडी एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह अब तक करीब15 से ज्यादा छात्रों को अपना शिकार बना चुका था। इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के सरगना जावेद खान और उसके साथी शाहरुख* को गिरफ्तार किया है। बता दें, जावेद ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस नेटवर्किंग में बीटेक किया है और बाद में बड़ी कंपनी में पीएचडी एडमिशन के क्षेत्र में काम किया।
New Income tax Breaking: नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लागू होगा। New Income Tax Bill
शिकायत से खुली ठगी की पोल
बता दें, डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन के अनुसार, साइबर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली थी। एक छात्रा ने बताया कि वह पीएचडी करना चाहती थी, जिसके लिए उसने इंटरनेट पर सर्च किया और “www.literateus.com” नामक वेबसाइट पर पहुंची। इसके बाद यह गिरोह इस वेबसाइट के जरिए उसे जावेद का संपर्क नंबर मिला। आरोपी जावेद ने छात्रा को पीएचडी में एडमिशन दिलाने का भरोसा दिलाया और एक लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। जब छात्रा ने एडमिशन को लेकर सवाल किया, तो जावेद ने और पैसे मांगने शुरू कर दिए। तब छात्रा को ठगी का शक हुआ और उसने सेंट्रल दिल्ली साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल से मिली ठगों की जानकारी
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि जावेद का मोबाइल नंबर बंद था। दूसरी तरफ, पुलिस ने वेबसाइट और बैंक डिटेल के जरिए आरोपियों का पता लगाया। जांच में दो आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने जावेद को सहारनपुर और शाहरुख को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसने एक ऐसी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर काम शुरू किया, जिसका लाइसेंस 2021 में ही समाप्त हो चुका था, इतना ही नहीं, उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपनी वेबसाइट के जरिए छात्रों से ठगी करने लगा।
Income TAX Slab: बड़ा ऐलान – 12 लाख की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स | Sitharaman | India News