India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्लीवालों को एक बार फिर से CM रेखा गुप्ता ने बड़ी सौगात दे दी है। अब दिल्ली में मिडल क्लास के लोग भी अपना इलाज किसी अच्छे अस्पताल में करा सकते हैं। जी हाँ, दिल्ली के सभी बड़े अस्पताल जल्द ही आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में आएंगे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि यह बदलाव अगले 20-25 दिनों में होगा। दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े अस्पतालों को आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में लाने की जानकारी दी।

रूस के S-400 के निशाने पर आया यूक्रेन का F-16, उड़े परखच्चे, अमेरिका में मच गया हड़कंप, धरा का धरा रह गया US का दावा

बड़े अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज

इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैक्स, फोर्टिस और अपोलो जैसे निजी अस्पताल समूह अभी तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल नहीं हुए हैं। वहीँ इस योजना के डैशबोर्ड में वर्तमान में 11 सरकारी सुविधाओं के अलावा 82 अन्य निजी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली के निजी अस्पताल साइन अप करने में इसलिए हिचकिचा रहे थे क्योंकि पिछली आप सरकार ने अन्य योजनाओं के तहत चल रहे भुगतानों को मंजूरी नहीं दी थी।

कार्ड में आएगी लाखों की रकम

आयुष्मान भारत PMJAY के मुताबिक गरीब परिवारों के मरीजों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है और 70 साल से अधिक उम्र के मरीजों को 5 लाख रुपये का बीमा मिलता है। केंद्र 5 लाख रुपये का कवर देता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद कहा था कि दिल्ली सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कर दिया खेला, रातों-रात विदेशी स्टील आयात पर ठोका डबल टैरिफ, इस देश में मच गया हाहाकार