India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today: दिल्ली से लेकर NCR तक हर तरफ काली घटा छाई हुई है। आज भी राजधानी में भारी बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिन बेहद गर्म रहे हैं। वहीँ यहाँ का अधिकतम तापमान 40 के पार रहा, जिससे दिन में तो चिलचिलाती गर्मी रही ही, लेकिन रात में भी पूरा दिल्ली एनसीआर उबल रहा था।

UP Weather Today: लखनऊ से लेकर अयोध्या तक आसमान में होगी गड़गड़ाहट, आंधी-तूफान के भी आसार, जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का तजा अनुमान

वहीँ राजधानी में दो दिन पहले हुई बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत दी है, और काफी तबाही भी मचाई। जिससे दिल्ली एनसीआर के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्जी की गई है, लेकिन क्या यह राहत लंबे समय तक बनी रहेगी या फिर दिल्ली एनसीआर फिर से गर्मी की चपेट में आ जाएगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है।

कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीँ आज राजधानी में भारी बारिश का ये अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज शाम को अचानक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी। वहीँ इस दौरान धूल भरी हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा। साथ ही आज नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव समेत दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। वहीँ आज के साथ साथ कल भी दिल्ली एनसीआर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अभी खत्म नहीं होगा यूक्रेन युद्ध! ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को लेकर कर दिया बड़ा दावा, आखिर क्या है पुतिन का प्लान?