India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीँ जहाँ राजधानी में सुबह खिलती हुई धूप निकलती है तो वहीँ रात में भी उमस भरी गर्मी लोगों को सताती है। जी हाँ दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री है। पिछले तीन दिनों से नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही ।
मिलने वाली है राहत
इतना ही नहीं बल्कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए दिल्ली के तमाम बाजारों में बड़ी संख्या में लोग एयर कंडीशनर और कूलर खरीदते नजर आ रहे हैं। वहीँ देर रात तक लोग बाजारों में एयर कंडीशनर और कूलर खरीदते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब दिल्ली वालों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया गया है, जिसे सुनकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
जानिए कब होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि, आज और कल यानी 21 मई और 22 मई को लगातार दो दिन तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। इतना ही नहीं, 23 मई से 26 मई तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। यानी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है।