India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: राजधानी का मौसमकल रात से ही सुहाना है। वहीँ कल रात से ही दिल्ली में झमाझम बारिश बरस रहे हैं। वहीँ ये सिलसिला दिल्ली में सुबह 5 बजे तक जारी रहा। जिसकी वजह से राजधानी में लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिली है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। एक बजे के बाद शुरू हुई तेज हवा और बारिश करीब 5 बजे तक जारी रही।
जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीँ सोमवार यानी आज भी अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, उमस के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है।
दिल्ली की हवाओं में हुआ सुधार
मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ बारिश का असर दिल्ली के प्रदूषण पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 रहा। हवा के इस स्तर को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली की हवा का यह साफ स्तर अगले दो दिनों में भी बना रहेगा।
पुतिन की हत्या करना चाहता था यूक्रेन! रूस ने लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?