इंडिया न्यूज, दिल्ली:
पाकिस्तान से पहले इंडिया को फिर न्यूजीलैंड को हराया। इन दोनों जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई। इस जीत से भारतीय स्पिनर पीयूष चावला बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इससे सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की राह आसान हो गई है। पहले मैच में टीम इंडिया को हराकर इतिहास रचने वाली पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पर जीत दर्ज की। पीयूष चावला भारत के लिए विश्वकप में खेल चुके हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने टास हारकर 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए ही नहीं, भारत के लिहाज से भी काफी अहम था। पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय टीम को भी फायदा होगा। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ेंगी। टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ भारत भी हैं।
This Indian spinner is happy with Pakistan’s victory in T20: पाकिस्तान की जीत से भारत को होगा फायदा
भारतीय टीम का अगला मैच रविवार, 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इससे पहले टीम की नजरें ग्रुप में अन्य टीमों के मुकाबलों पर भी होगी। भारत को हराने वाली बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, इससे भारतीय टीम को एक बड़ी मदद मिला है। अब न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें पहली जीत हासिल कर अंक लेने के लिए उतरेगी। अगर न्यजीलैंड जीत कर मुकाबला खेलती तो भारत उसे हराने के बाद भी अंक के लिहाज से बराबर ही होता।
पीयूष चावला ने यह दिया बयान
इस मामले में एक पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला का भी बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “पाकिस्तान ने एक और लो स्कोरिंग मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान कर ली है। स्लो पिच पर जिस तरह से आसिफ अली ने बड़े शाट्स खेले वो कमाल था। मुझे लगता है टिम साउदी के एक ओवर में लगे दो छक्को ने मैच पूरा तरह से बदल दिया। वैसे पाकिस्तान मैच जीता और भारतीय फैंस चैन की सांस ले रहे होंगे .. कारण आप समझते हैं .. अरे भाई 31 अक्टूबर ज्यादा दूर नहीं है”
Punjab Cabinet कई फैसलों पर लगी मुहर