India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा के नजदीक आते ही राजनितिक दल AI यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही है, ऐसे में पार्टियों की ओर से सोशल मीडिया में AI का गलत इस्तेमाल करते हुए सिंथेटिक वीडियो यानी छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो या चीजें पोस्ट किया जा रहा है।

सैफ अली खान पर चाकू से किसने किया हमला? अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम

चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती

दूसरी तरफ, ऐसे पोस्ट करने वाली पार्टियों की खैर नहीं है। इससे संबंधित केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी राजनितिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। चुनाव ने आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में डीप फेक के मामले और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी चीजों से मतदाओं के विचार और विश्वास प्रभावित होता है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को ये दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने अभियान में किसी भी तरह की गलत छेड़छाड़ की गई सामग्री का उपयोग करने से बचें, जो दुष्प्रचार करती है।

राजनीतिक दलों को दी ये चेतावनी

जनमत को आकार देने में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को सलाह दी है कि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और दूसरे मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए से प्रचार के लिए शेयर की जा रही AI के इस्तेमाल से बनी सामग्री पर ध्यान दें और ज़रूरी उपाय करें, ताकि, पार्टियां निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं नहीं तो दूषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

चेहरे पर परशुराम-सा तेज, भीम जैसा फौलादी शरीर, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट के मस्कुलर बाबा को देख दीवाने हुए लोग