India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली की द्वारका कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिसके बाद मौके पर ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। खबर आ रही है कि, कोर्ट के प्रशासनिक विभाग को सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक ईमेल आया। वहीँ इस कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
- एक्टिव हुई जांच एजेंसी
- जानिए क्या लगा हाथ
ममता बनर्जी आखिर क्यों कर रहीं मौलवियों से मुलाकात? क्या है दीदी का हिंदुओं को लेकर प्लान
एक्टिव हुई जांच एजेंसी
जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन तक पहुंची वैसे ही, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं। वहीँ फिर ऐहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोर्ट परिसर की जांच के दौरान कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिसे कहा जा सके की कोई विस्फोट होने वाला है।
जानिए क्या लगा हाथ
हालांकि शुरुआती जांच में यह कोई शरारत या फर्जी अलर्ट लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल को ट्रैक कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन है। फिलहाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।