India News (इंडिया न्यूज), Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए कुणाल हत्याकांड के बाद पूरे नार्थ-ईस्ट इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जिसके चलते पुलिसवालों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ इस वारदात में शामिल लेडी डॉन जिक्रा का नाम काफी चर्चाओं में आ रहा है। वहीँ अभी इस मामले में शामिल दो मुख्य आरोपीयों को तलाशने की कोशिश की जा रही है। वहीँ इस वारदात के बाद मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को ‘लेडी डॉन’ जिक्रा कई समय से परेशान कर रही थी और उनके बेटे को धमकी भी दे रही थी। वहीँ जिक्रा लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती रहती थी। इलाके में पहले ही इसका खौफ देखने को मिल रहा था।
- जोया से है खास कनेक्शन
- हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा
जोया से है खास कनेक्शन
वहीँ मृतक के पिता राजबीर ने बताया कि जिकरा ने पहले उनके बेटे कुणाल को धमकी दी थी कि उसे छोड़ेंगे नहीं। मृतक के पिता का कहना है कि अभी उन्हें इस धमकी के पीछे की वजह नहीं पता। वहीँ उसके पिता ने ये भी बताया कि, सीलमपुर की रहने वाली जिकरा इलाके में लेडी डॉन बनती है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया से भी खास कनेक्शन रखती है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जोया को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीँ कहा जा रहा है कि जोया के जेल जाने के बाद जिकरा अपना गैंग बना रही थी। कहा जा रहा है कि इसी गैंग में शामिल लड़को ने कुणाल की हत्या की है।
हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन ज़िकरा आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। बताया जा रहा है कि, इस हत्याकांड से 15 दिन पहले ही वो रिहा हुई थी। बताया जा रहा है कि वो हमेशा अपने साथ पिस्तौल रखती थी जिसकी वो इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाया करती थी। बताया जा रहा है कि,जेल से बाहर आने के बाद ज़िकरा लाला नाम के शख्स की तलाश में थी। कहा जा रहा है कि लाला नाम के शख्स ने उसके भाई की पिटाई की थी। वहीँ इस दौरान उसने पीड़ित कुणाल से लाला के बारे में पूछा था। जब उसने उसकी मदद नहीं की तो उसने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है, कुणाल के साथियों ने ज़िकरा के चचेरे भाई साहिल पर हमला किया। जिसके कारण उसने कुणाल को मौत के घाट उतार दिया है।