India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: जहाँ एक तरफ देशभर में कोरोना से लोग खौफजदा हैं तो वहीँ दिल्ली में कोरोना वायरस के साथ साथ एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। इस बात से अनजान दिल्लीवासी कोरोना से बचने के उपाय ढूंढ़ रहे हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि इसी बीच चुपचाप एक और वायरस दबे पाँव दिल्ली में दस्तक दे चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोरोना कहर के बीच दिल्ली में डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। हाल ही में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू के 160 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो पिछले 5 सालों में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहीँ इस बीच स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कभी भी ये आकड़ा बढ़ सकता है।
पाक में रातों रात मची ऐसी तबाही, हालात देख शहबाज शरीफ हुए सनकी
बारिश लाई नया वायरस
दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में 1 जनवरी से 24 मई तक डेंगू के 175 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस साल अब तक 160 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्यूंकि बारिश के बाद जलभराव और गंदगी हो गई है और मच्छरों के पनपना शुरू कर दिया है।वहीँ पिछले हफ़्ते मच्छरों के 24,480 संभावित प्रजनन स्थलों में से 4,331 जगहों पर मच्छर पैदा होते पाए गए, जो करीब 15.5% है। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए निगम ने 25,814 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और 3,836 मामलों में केस दर्ज किए हैं।
अचानक लेनी पड़ी हाई लेवल मीटिंग
वहीँ अब दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने डेंगू से निपटने और मानसून से पहले की तैयारियों के लिए सभी जोनल डिप्टी कमिश्नरों के साथ समीक्षा बैठक की। और उन्हें कई सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नालों की प्रभावी सफाई, जलभराव वाले प्रमुख स्थलों की पहचान और जलभराव से निपटने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय पर जोर दिया। वहीँ इस दौरान मेयर ने निर्देश दिया कि हर एक जोन में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं ताकि जलभराव की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जाए । इतना ही नहीं इस दौरान सभी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी, पंप और मशीनें उपलब्ध कराई जाएं।