India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है, दिल्ली में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में सोमवार यानी आज सुबह आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, अगले दो दिनों में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

  • लोग कर रहे बारिश का इंतजार
  • प्रदूषण से मिली राहत

UP Weather Today: UP में आग बरसाएगा आसमान, लू की चपेट में आएंगे कई जिले, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट

लोग कर रहे बारिश का इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें राजधानी दिल्ली में रविवार को आसमान साफ ​​रहा। सूरज निकला, लेकिन आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। ऐसे में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। वहीँ लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश में रविवार को बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान सूरज की तपिश ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। सुबह से ही सूरज ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे सूरज आसमान में चढ़ता गया, लोग पसीने से तरबतर नजर आए।

Video : नन्ही सी जान को खंडहर में छोड़ गए मां-बाप… दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने किया बच्ची का रेस्क्यू, सीएम योगी से की मदद की अपील

प्रदूषण से मिली राहत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजधानी में तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 140 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है। शनिवार के मुकाबले इसमें 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार तक हवा के इसी श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के बाद एनसीआर में नोएडा की हवा सबसे प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 110 दर्ज किया गया, जो हवा की मध्यम श्रेणी में है। वहीं सबसे कम एक्यूआई ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 107 रहा। वहीं गाजियाबाद में 108 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ऑपरेशन की कगार तक आ चुके असहनीय घुटनों के दर्द में भी आराम दिलाएगा ये 1 उपाय, मात्र 10 करें और देखिये कैसे कमजोर टांगों में भी आ जाती है फुर्ती