इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (For Redevelopment ): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी के पांच बाजारों को रीडेवेलपमेंट करने का मन बना लिया है। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा रीडेवेलपमेंट के लिए चुने गए पांच बाजारों के व्यापारियों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसमें ग्राहकों के आयु वर्ग से लेकर खरीदारी का स्तर जैसे प्रश्न शामिल हैं। इस प्रश्नावली के साथ जुड़े फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है।
पुनर्विकास पहल के तहत आपके बाजार का हुआ है चयन
फार्म के परिचयात्मक खंड में लिखा है कि बधाई हो! दिल्ली सरकार पुनर्विकास पहल के तहत आपके बाजार का चयन किया है। इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आपको यह फार्म भरना होगा, ताकि आर्किटेक्ट को आपके व्यवसाय और बाजार को बेहतर तरीके से समझने में हमें मदद मिल सके। इसमें आगे लिखा गया है कि इस प्रक्रिया के बाद ही आर्किटेक्ट बाजार को मॉडल मार्केट बनाने की योजना बना सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने गत माह रीडेवलपमेंट का किया था घोषणा
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने गत माह घोषणा की थी कि वह कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर बाजारों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इनका रीडेवेलपमेंट करेगा। यह कदम दिल्ली सरकार के रोजगार बजट 2022-23 में घोषणा के अनुसार था, जिसका उद्देश्य रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है।
विशेषज्ञ समिति और बाजारों के उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक
दरअसल, 30 जून को यहां सिविल लाइंस में परियोजना की विशेषज्ञ समिति और पांच बाजारों के उद्योगपतियों की एक बैठक हुई । उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रोजेक्ट पर उद्योगपतियों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक आॅनलाइन फॉर्म को दुकानदारों के बीच प्रसारित किया जाएगा।
फॉर्म को दुकानदारों के बीच बांटा गया है और इसमें उनके व्यवसाय की प्रकृति, दुकानों का क्षेत्र, सौदों की रूपांतरण दर और ग्राहकों के आयु वर्ग पर प्रश्न हैं। प्रश्नावली में पुरुष और महिला ग्राहकों के साथ-साथ कर्मचारियों के ब्रेक-अप, दुकानों पर दैनिक लोगों की भीड़ और बाजार की समस्याओं पर व्यापारियों के विचारों को जानने का प्रयास किया गया है।
सरकार व्यापारियों को अपने विश्वास में ले रही है
विशेषज्ञ समिति के सदस्य और चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि सरकार व्यापारियों को विश्वास में ले रही है। ताकि बाजार को समुचित पुनर्विकास किया जा सकें। इसके लिए उस बाजार के बारे में सब कुछ जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए यह जरूरी है कि सरकार बाजार में मौजूद समस्याओं के बारे में जानती हो। उदाहरण के लिए, यदि हम बाजार में महिला शौचालय बनाना चाहते हैं, दुकानों पर महिला कर्मचारियों की संख्या और वहां महिलाओं की औसत संख्या जानना हमारे लिए मददगार होगा।
बाजार की जरूरत के हिसाब से किया जाएगा काम
बाजार की जरूरत के हिसाब से काम किया जाएगा। गौरतलब है कि रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए पांच बाजारों के नामों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्येक स्थान के एक यूनिक सेलिंग पॉइंट (यूएसपी) को सूचीबद्ध किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा था उदाहरण के लिए, कमला नगर एक युवा हैंगआउट वाला क्षेत्र है, खारी बावली सबसे अच्छे मसालों के लिए जाना जाता है, लाजपत नगर शादी की खरीदारी के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, सरोजिनी नगर अपने स्ट्रीट फैशन के लिए जाना जाता है, जबकि कीर्ति नगर एक लोकप्रिय फर्नीचर और घरेलू सजावट बाजार है। यदि सरकार को हर बाजारों के रूप रेखा और उनकी जरूरतों की जानकारी होगी तो वह पुनर्विकास सही तरीके से कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें : श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान जानिए कब-कब हुई बादल फटने की घटनाएं, कितनी जानें गई
ये भी पढ़ें : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बचाव कार्य जारी, 15 शव बरामद 40 लोग लापता
ये भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, रोका श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था
ये भी पढ़ें : राजस्थान व गुजरात में बारिश से विकराल हो रही स्थिति, हिमाचल के 4 जिलों के लिए अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube