India News (इंडिया न्यूज), The Beating Retreat Ceremony: राजधानी दिल्ली में आज विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंध किए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, आज दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ, सुनेहरी मस्जिद राउंडअबाउट और कृषि भवन राउंडअबाउट से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
जानिए कितने मार्ग रहेंगे बंद
परामर्श के मुताबिक, कर्तव्य पथ पर विजय चौक से ‘सी’ हेक्सागन तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। बता दें, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की बात भी उठाई गई। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। इसके अलावा, यातायात बाधित होने की स्थिति में लोग रिंग रोड, रिज रोड, औरबिंदो मार्ग, मदरसा ‘टी’ प्वाइंट, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड का उपयोग कर सकते हैं।
बीटिंग रिट्रीट समारोह का महत्व
बता दें, बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। यह परंपरा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निभाई जाती है, जिसमें बैंड परेड का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विजय चौक पर भव्य *संगीत कार्यक्रम* होता है, जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना के बैंड आकर्षण का केंद्र होते हैं, साथ ही यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस दौरान ट्रैफिक प्लान को ध्यान में रखते हुए अपने मार्ग की योजना बनाएं, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
Stampede in Mahakumbh: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद भी स्नान जारी, योगी ने दिया अपडेट | India News