India News (इंडिया न्यूज),Delhi Traffic Police Challans: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की खराब स्थिति के बीच ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त दिख रही है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने मात्र 50 दिन में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं होने पर 2.6 लाख से ज्यादा गाड़ियों का 260 करोड़ रुपये से ज्यादा का चालान काटा है। यह कार्रवाई क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तहत की गई।

13,938 चालान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्यावरण विभाग ने 16 अक्टूबर से 6 दिसंबर के बीच GRAP के सभी 4 चरणों के दौरान 2,60,258 चालान जारी किए। विभाग ने 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच के पहले चरण के दौरान टोटल 12,756 चालान किए जबकि 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच GRAP के दूसरे चरण के दौरान 1,11,235 चालान, 15 से 17 नवंबर के बीच GRAP के तीसरे चरण में 13,938 चालान किया गया है।

10,000 रुपये का जुर्माना

आपको बता दें कि इसके साथ ही 18 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच GRAP के चौथे चरण के दौरान 1,14,089 चालान जारी किए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को चौथे चरण के प्रतिबंध हटा देने के बाद दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं और इस दौरान 8,240 चालान जारी किए। वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने पर वाहन चालक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

फिलिस्तीन नहीं इस मुस्लिम देश के बड़े हिस्से पर यहुदियों का कब्जा, इजरायल में जश्न का माहौल… दुनिया भर के मुसलमानों के उड़े होश