India News (इंडिया न्यूज),UPSC Coach and IPS Officer Fight: दिल्ली के कपशेरा इलाके में आयोजित एक हाई प्रोफाइल शादी समारोह में ट्रेनी आईपीएस और यूपीएससी कोच के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेनी आईपीएस अधिकारी द्वारा कोच पर हमला करते हुए देखा गया।
कांच का गिलास फेंकने से कोच घायल
यह घटना 6 दिसंबर की रात की है, जब शादी समारोह के दौरान यूपीएससी कोच विकास ढयाल और 2023 बैच के त्रिपुरा कैडर के ट्रेनी आईपीएस अधिकारी राहुल बलहारा के बीच कहासुनी हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि राहुल ने हाथ में मौजूद कांच का गिलास विकास के सिर पर फेंक दिया। इससे विकास के सिर पर गहरी चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गए। विकास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना शादी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वीडियो में झगड़े और मारपीट की स्पष्ट झलक देखी जा सकती है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकेगी।
कोच ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
विकास ढयाल ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और लिखा कि राहुल ने न केवल उन पर हमला किया बल्कि उन्हें और उनके परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी। विकास ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल ने उनके माता-पिता को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। विकास ने लिखा कि जब अन्याय पुलिस के द्वारा किया जाए, तो एक आम नागरिक न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है? इस मामले ने समाज में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में तेंदुआ का आतंक फैला! वन विभाग ने बिछाया जाल