India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल की टीम ने चोरी के मोबाइल फोन के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 195 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनका मूल्य करीब 2 करोड़ रुपये है। इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ग़ाज़ियाबाद के लोनी का रहने वाला है

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच के DCP संजय सेन के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है। जो ग़ाज़ियाबाद के लोनी का रहने वाला है।आरोपी के पास से 39 iPhone, 52 Samsung, 45 OnePlus और अन्य ब्रांड जैसे Google Pixel, Oppo और Vivo के मोबाइल फोन बरामद हुए।

थोक में सप्लाई करता था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूछताछ में आरोपी मनीष ने कहा कि वो बच्चों और चोरों के जरिए Delhi-NCR के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे मेट्रो स्टेशन, बसें और बाजारों से मोबाइल चोरी करवाता था। फिर इन मोबाइलों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खासकर पड़ोसी देशों में थोक में सप्लाई करता था।