India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, जिसे अब ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जाना जाएगा, को हरी झंडी दिखाएंगे। इस सेवा का शुभारंभ अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण के साथ किया जाएगा। पीएम मोदी स्वयं इस ट्रेन में यात्रा कर देशवासियों के लिए इसका उद्घाटन करेंगे। रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर इसे ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रा को सुगम, सुरक्षित और तीव्र बनाएगी।
किराया और शेड्यूल
नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत 17 सितंबर से अहमदाबाद-भुज मार्ग पर की जाएगी। यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 360 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी। सुबह 5:05 बजे भुज से प्रस्थान कर यह ट्रेन 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। पूरे मार्ग के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये तय किया गया है।
यात्रियों के लिए सुविधाएं
ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और अनारक्षित होगी। 12 डिब्बों वाली इस ट्रेन में कुल 1,150 यात्री सफर कर सकेंगे। आधुनिक ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली से लैस यह ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा की दक्षता को बढ़ाएगी। टिकट काउंटर पर यात्रा से पहले खरीदी जा सकेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन वंदे भारत की तरह स्वदेशी तकनीक से डिजाइन की गई है, जो सेमी-हाई-स्पीड है और यात्रा को जल्द संपन्न करने में सहायक होगी।
Indore Hit and Run: बेकाबू BMW कार ने दो युवतियों की जान ली, 20 फीट तक हवा में उछला स्कूटर
Rajasthan News: बेटे के उम्र की लड़की से प्यार कर बैठी महिला, हुआ दर्दनाक अंत