इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Varun Gandhi’s Tweet On Kangana Ranaut भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को ट्वीट जारी किया, जिसमें वरुण ने अभिनेत्री कंगना रनोट पर तंज कसा। ट्वीट में वरुण गांधी ने कहा कि कंगना रनोट ने एक समिट में कहा कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली है, उनके इस बयान और इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। बता दें वरुण गांधी कुछ समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हो गए हैं। वहीं कंगना के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर चहुंओर वायरल हो रहा है। दरअसल एक वार्षिक शिखर समिट में कंगना गेस्ट स्पीकर थीं। इस दौरान उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में लक्ष्मीबाई, सावरकर या नेताजी बोस को याद करते हुए कहा कि ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। वह आजादी नहीं थी, वो भिक्षा थी। हमें 2014 में ही असली आजादी मिली है।
वरुण ने की आलोचना (Varun Gandhi’s Tweet On Kangana Ranaut)
बीजेपी सांसद वरुण ने कंगना के वायरल विडियो को शेयर करते हुए लिखा, कभी महात्मा गांधी के बलिदान और तपस्या का अपमान, उनके हत्यारे के प्रति सम्मान और अब मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी और अन्य लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के लिए यह एक तिरस्कार है।
Also Read : Asian Lion Corona Positive सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 एशियाई शेर कोरोना पॉजीटिव, किए आइसोलेट
Connect With Us : Twitter Facebook