इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
(Warning)
पिछले 2 साल से कोरोना ने अपना कहर बरपाया हुआ है। अभी बीमारी थमी नहीं है। आज भी भारत में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए। इस मामले में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि हमें आगामी त्योहारों में हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर कुछ समय 6 से 8 सप्ताह सावधानी बरतते हैं तो कोरोना के मामलों में गिरावट आ सकती है।

फिलहाल 24 घंटों में 28246 लोग ठीक

24 घंटों में कोरोना की बात करें तो देश में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए। वहीं, 277 लोग मौत के मुंह में समा गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 28,246 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 4,48339 अकाल मौत का ग्राम बन चुके हैं।

लोगों की लापरवाही बन सकती है आफत

देश में अभी भी हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। अब अक्टूबर से देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें बाजारों में खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में एम्स निदेशक गुलेरिया ने कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर हमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

Connect Us : Twitter facebook