India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today: अप्रैल के जाते जाते के अप्रैल के आखिरी हफ्ते में राजधानी दिल्ली का पारा 45 डिग्री की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार और शनिवार इस सीजन के सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज किए गए। जिसके चलते दिल्ली के लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। वहीं, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जो मौसम की जानकारी साझा की है, उससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव की संभावना है।
- एक बारिश बदलेगी मौसम
- ठंडी हवाओं से मिलेगी राहत
एक बारिश बदलेगी मौसम
हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए आंधी के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। इसके अलावा 29 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब रहने का अनुमान है।
ठंडी हवाओं से मिलेगी राहत
29 अप्रैल को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम खराब होने के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। साथ ही हल्की गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल और 1 मई तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।