India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं। प्रदेश में अब झमाझम बारिश होने वाली है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मई की शुरुआत इतनी शानदान होने वाली है ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें,मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मई में इन राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान और हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा। तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां झमाझम बारिश होगी।

UP Weather Today: बारिश, आंधी और तूफान, ऐसे होगी मई की शुरुआत, जानिए किन किन जिलों में होगी बारिश

IMD की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण से लेकर पूर्वी भारत तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि मई के महीने में उत्तर भारत में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य भागों खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व में सामान्य से अधिक शुष्क स्थिति की उम्मीद की जा सकती है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली का भी मौसम पूरी तरह से बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इतना ही नहीं बल्कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश, बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में तीन दिनों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलेगी। जिसके लिए मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का देश की जनता को इस दिन मिलेगा लाभ, भरभरा कर गिरेगी पेट्रोल-डीजल की प्राइस