India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today: आज मई का आखिरी दिन है, वहीँ अगर कुछ दिनों की गर्मी और उमस को छोड़ दें तो गर्मी न के बराबर रही। मई में हुई बारिश ने करीब 27 साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। इस महीने लू चलने की कोई खबर ही नहीं थी। वहीँ इस महीने करीब 188 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीँ अब मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली से लेकर NCR तक आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली-NCR में बारिश
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूर्वोत्तर राज्यों में 31 मई तक बहुत भारी से बेहद भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, क्योंकि बांग्लादेश पर बना डीप डिप्रेशन आज उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़कर कमजोर हो जाएगा और फिर लो प्रेशर बनेगा, जिससे भारी बारिश की संभावना है। वहीँ इसे लेकर
IMD ने चेतावनी भी जारी की है और कहा कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है। वहीँ दिल्ली में भी आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन इलाकों में भी होगी बारिश
केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, केरल में कई जगहों पर आज बहुत भारी बारिश होगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी। पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 30 मई से 1 जून तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है।