India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी हवा खराब श्रेणी में बरकरार रही। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह स्थिति गुरुवार तक रहने के संकेत है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 रहा, जोकि खराब श्रेणी में है। यह पिछले 24 घंटे के मुकाबले 5 सूचकांक की कमी दर्ज की गई है। अधिकतर इलाकों में AQI 200 के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यहां पहुंचने वाली हवाओं की गति स्थिर नहीं होने की वजह से प्रदूषक फैल नहीं रहे हैं। इससे वायु गुणवत्ता खराब है।

हवा उत्तर-पश्चिम से चलेगी

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, शादीपुर, नेहरू नगर और आनंद विहार समेत 12 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि अशोक विहार, आया नगर समेत 21 इलाकों में खराब श्रेणी में हवा रही। इस दौरान हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चली। ऐसे में हवा की चाल 6 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। CPCB के अनुसार मंगलवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चल सकती है। हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। वहीं, बुधवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा के साथ 12-16 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति रहेगी। साथ ही, गुरुवार को हवा उत्तर-पश्चिम से चलेगी।

169 AQI रहा

आपको बता दें कि आईआईटीएम के आंकड़ों के अनुसार मिक्सिंग, डेप्थ का स्तर 1120 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 4000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के अंदर वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। CPCB के अनुसार NCR में नोएडा की हवा सबसे साफ रही। यहां AQI 166 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। साथ ही, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में AQI 196, गुरुग्राम में 193 व गाजियाबाद में 169 AQI रहा।

शादी में जमकर बरसा पैसा! दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख की मिली रकम, काजी को किया मालामाल