India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जो नौकरी के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि लापता हुए व्यक्ति पर मध्य प्रदेश की एक युवती से शादी करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि चार अक्तूबर को उसका पति नौकरी के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद 23 अक्तूबर को उसकी अपने पति से आखिरी बार बात हुई थी। 14 नवंबर को उसके देवर ने उसकी सास को फोन कर बताया कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है। महिला का कहना है कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन जब उसने अपने देवर से पूछा तो उसने भी बताया कि उसके बड़े भाई की शादी हो रही है। इसके बाद उसने जिस नंबर से कॉल आ रही थी उस नंबर पर कॉल की।

​​परिजनों ने अपने थाने में उसके पति..

वह नंबर मध्य प्रदेश पुलिस का था। वहीं इसके बाद  अपने पति को  उसने कॉल की तो उसने बताया कि दिल्ली में वह है, मगर इसके बाद  बातचीत कोई नहीं हुई। 25 नवंबर को मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी पहुंची और भोटिया पड़ाव थाने में उससे और उसके परिजनों से पूछताछ की। तब पुलिसकर्मियों ने उसे बताया कि उसका पति मध्य प्रदेश की एक लड़की के साथ भाग गया है। लड़की के परिजनों ने अपने थाने में उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि वह अपने पति को लेकर परेशान है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तलाश शुरू कर दी गई है।

महाकुंभ मेले को लेकर मांस-मदिरा पर दिए निर्देश, तैनात पुलिसकर्मियों को भी दी जा रही ये खास ट्रेनिंग