India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा होंगे।
कौन है प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। प्रवेश वर्मा ने यह चुनाव तीन हजार से ज्यादा के अंतर से जीता है। दरअसल, पिछले कुछ समय में दिल्ली की राजनीति में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अगर कोई सबसे मुखर आवाज बनकर उभरे हैं तो वो हैं प्रवेश वर्मा। वे पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। उनकी छवि एक हिंदू नेता की रही है।
2013 का दिल्ली विधानसभा चुनाव..
प्रवेश वर्मा ने 2013 का दिल्ली विधानसभा चुनाव महरौली सीट से लड़ा था और कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था। इसके बाद मई 2014 में वे लोकसभा सदस्य चुने गए और 2019 में एक बार फिर वे लोकसभा सदस्य चुने गए। इसके अलावा प्रवेश वर्मा 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति के सदस्य भी थे. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने प्रवेश वर्मा पर भरोसा जताया था. प्रवेश वर्मा अक्सर केजरीवाल पर हमला बोलते नजर आते थे. बीजेपी ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव में टिकट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा था.
कौन हैं रेखा गुप्ता जो बनी दिल्ली की CM, जानें सियासी सफर