India News (इंडिया न्यूज),Benjamin Netanyahu Poster: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसे देखकर पुलिस का भी माथा ठनक गया। दअसल, यहाँ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर के साथ ‘वांटेड’ लिखे पोस्टर लगाए गए। वहीँ अब इस मामले को लेकर पुलिस को शक है कि ये पोस्टर पश्चिमी यूरोपीय देश के दूतावास में काम करने वाले किसी विदेशी नागरिक ने लगाए हैं।वहीँ अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप कर आगे की कार्रवाई करने की परमिशन मांगी है।
तस्वीर पर लिखा था वॉन्टेड
वहीँ अब दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि 29 मई को सुबह करीब साढ़े सात बजे चाणक्यपुरी थाने के पुलिसकर्मियों ने मालचा मार्ग पर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और अमेरिकन एंबेसी स्कूल के पास बिजली के खंभों पर दो पोस्टर लगे हुए देखे। जिसे देखने के बाद दिल्ली पुलिस का भी सिर चकरा गया। वहीँ एक आला अधिकारी ने बताया कि, ‘पुलिसकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और निर्देश मिलने के बाद पोस्टर हटा दिए गए।
CCTV आया सामने
वहीँ इस मामले के बाद पुलिस ने इलाके के करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि सुबह साढ़े पांच बजे नीली शर्ट और काली पैंट पहने एक व्यक्ति साइकिल पर आया और एक पोल पर पोस्टर चिपका दिया। सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि वह व्यक्ति सरदार पटेल मार्ग स्थित एक फ्लैट से निकला था। पुलिस टीम जब संबंधित फ्लैट पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी पश्चिमी यूरोपीय देश के दूतावास में काम करता है। चूंकि उसे राजनयिक छूट प्राप्त थी, इसलिए पुलिस ने उसकी जानकारी लेने के बाद तत्काल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और वापस लौट गई।