India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: Delhi-NCR में रहने वाले लोगों को अप्रैल में ही मई-जून वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। वहीँ पिछले दिनों हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। हालांकि, आज फिर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में क्या आने वाले दिनों में लोगों को फिर से बारिश से राहत मिलेगी या फिर उन्हें गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा,इसे लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा ये जान लेते हैं।
- मौसम विभाग की भविष्यवाणी
- येलो अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले एक सप्ताह की भविष्यवाणी कर डाली है। जिसमें पूरे सप्ताह बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस दौरान तापमान 42 डिग्री के पार भी जा सकता है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है।
येलो अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तीन दिन तक लू चलने की चेतावनी दी है और साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। 24 अप्रैल को दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 25 अप्रैल को पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए येलो हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। 26 अप्रैल को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है।