India News (इंडिया न्यूज),Delhi : दिल्ली के चंद बंधु सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यह ओपीडी में स्थित एक शौचालय में गुप्त रुप से नजदीक के बाथरुम का इस्तेमाल कर रही महिलाओं के वीडियो बना रहे 1 शख्स को गिरफ्तार किया है।
FIR दर्ज
आपको बता दें कि अस्पताल से शिकायत मिलने के बाद न्यू सीलमपुर का रहने वाले 24 साल के नितेश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।बता दें कि ये कोई अपने तरह का मामला नहीं है। अलग-अलग शहरो में बहुत बार ऐसे मामले आए है।
छात्रों का शांत करा दिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने एक कालेज के बाथरुम में महिलाओं की कथित तौर पर रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 21 साल छात्र को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद अब कालेज कैंपस के अंदर बडे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का शांत करा दिया।
शिकायतकर्ताओं को धमकी दी
पुलिस ने कहा कि रिकॉर्डिंग करते हुए पकड़े जाने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को धमकी दी। उसने कथिर तौर पर उनको धमकी दी कि अगर उन्होंने मामले को आगे बढ़ाया और उसकी शिकायत की तो वह उन्हें जान से मार डालेगा। शिकायत करने वाले ने दावा किया कि आरोपी ने अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।
सीएम मोहन यादव ने जनसभा में बढ़ाया उत्साह, महाराष्ट्र चुनावों में महायुति को समर्थन