India News (इंडिया न्यूज), Swami Rambhadracharya Case: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर से सबका ध्यान अपनी ओर खूब खींचा हुआ है और वो है बालसंत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा। अब हाल ही में उनको लेकर बागेश्वर धाम के मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सबके कान खड़े रह गए। उन्होंने कहा कि, ‘अभिनव वहां पर रील बनाने के चक्कर में बार-बार मंच के करीब आ रहे थे और जयकारे लगा रहे थे, इसलिए उन्हें मंच से उतारा गया।’

बीते दिनों संत रामभद्राचार्य अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतारते हुए एक वीडियो में नजर आए थे जिसके बाद से इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाकर रख दिया। वीडियो में अभिनव भगवान के जयकारे लगा रहे थे और इसके बाद संत रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से उतार दिया था और तभी से इस बात ने ऐसी आग पकड़ी जिसका धुआं अबतक देखने को मिल रहा है।

इतिहास का वो महान हिंदू राजा जिसने धर्म के लिए त्याग दिया था न सिर्फ पत्नी का साथ बल्कि पुत्र और राजपाठ भी रख दिया था परे, ऐसा था योगदान?

बाबा बागेश्वर की वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

एबीपी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से इस घटना के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि वह खुद इस घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन अन्य गुरु भाइयों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि अभिनव अरोड़ा आशीर्वाद लेने के बाद मंच पर बार-बार जयकारे लगाते हुए और वीडियो बनाने की कोशिश करते हुए मंच के करीब जा रहे थे, जिसके कारण उन्हें मंच से उतारा गया।

मार्गी होने को तैयार है शनि, इन राशियों पर छप्पर फाड़ पैसा बरसाएंगे शनि महाराज…नए अवसरों के लिए तैयार हो जाए ये 5 जातक

ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद

इस घटना के बाद संत रामभद्राचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने अभिनव को ‘मूर्ख बच्चा’ करार दिया और कहा कि यह अनुचित है कि वह कृष्ण के साथ पढ़ाई करने का दावा करता है। संत रामभद्राचार्य ने बताया कि उन्होंने वृंदावन में भी अभिनव को इस प्रकार के व्यवहार के लिए डांटा था। अभिनव अरोड़ा की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ी है और उन्हें “बालसंत” के नाम से जाना जाता है। हालांकि, संत रामभद्राचार्य की इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अभिनव की आलोचना भी बढ़ी है, जिससे यह प्रकरण धर्म और सोशल मीडिया के बीच के रिश्तों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

इस महान ऋषि ने धर्म के लिए त्याग दी थी अपनी पत्नी, मृत्यु के बाद देह के साथ किया था ये काम?