India News (इंडिया न्यूज), Bada Mangal 2025: 13 मई यानिकि आज से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है, जो मंगलवार को पड़ रहा है। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष धार्मिक महत्व है और इस माह के मंगलवार को ‘बड़ा मंगलवार’ कहा जाता है। उत्तर भारत, खासकर उत्तर प्रदेश में यह दिन विशेष रूप से हनुमान जी को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार बड़ा मंगल से शुरू हो रहे ज्येष्ठ महीने में चार राशियों के जीवन में विशेष बदलाव और शुभ फल देखने को मिल सकते हैं। ये चार राशियां हैं। मेष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ। बताया जा रहा है कि 13 मई से 10 जून तक का समय इन राशियों के लिए कई मायनों में सकारात्मक रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना आत्मविश्वास और उन्नति का प्रतीक बन सकता है। चूंकि यह राशि मंगल ग्रह से जुड़ी होती है, जो हनुमान जी का प्रतिनिधि माना जाता है, इसलिए इस दौरान करियर में उन्नति, पदोन्नति और साहसिक निर्णयों में सफलता मिलने की संभावना है। घर-परिवार से शुभ समाचार भी मिल सकते हैं जो मन को प्रसन्न करेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह माह आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा। धन के नए स्रोत सामने आ सकते हैं और साथ ही पुराने अटके काम भी पूरे होने के संकेत हैं। सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी और पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा। कुछ जातकों के लिए नया वाहन या घर खरीदने का योग भी बन रहा है।
वृश्चिक राशि
हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों को कम प्रयास में अधिक लाभ मिल सकता है। इस माह में यात्राओं का योग बन रहा है, जो लाभकारी रहेंगी। नवविवाहितों के जीवन में नई खुशखबरी दस्तक दे सकती है। शिक्षा, खेलकूद और व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में यह समय शुभ संकेत दे रहा है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को इस माह नई ऊर्जा और आत्मबल की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर आपकी वाणी और तर्क शक्ति आपको आगे बढ़ाएगी। नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी का भार मिल सकता है, जिसे आप सफलता से निभाएंगे। पारिवारिक विश्वास में वृद्धि होगी और प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी।
बेहद खास है बड़ा मंगल
बड़ा मंगल से शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद खास है। हनुमान जी की कृपा से जिन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा, उनके लिए आने वाला समय सौभाग्य, सुख और तरक्की से भरा रहेगा। हालांकि, शुभ फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की आराधना करना जरूरी है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।