India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023, दिल्ली: दिवाली सेलिब्रेट करना तो हर किसी को पसंद है। इसके साथ ही घर में बनने वाले पकवान भी हर कोई खाना चाहता है। रोशनी से भरे त्यौहार के मौके पर कई लोग ऐसे हैं। जिनको समझा नहीं आता कि वह मेहमानों के लिए ऐसा क्या खास बनाएं कि वह अपनी उंगलियां चाटते रह जाए। आज कि रिपोर्ट में हम आपके लिए ऐसी ही कुछ डिशेज के नाम ले कर आएं है। जिन्हें आप बनाकर मेहमानों का दिल जीत सकते हैं।
छोले भटूरे
(Diwali 2023)
दिवाली के मौके पर आप छोले भटूरे बना सकते हैं। यह गरमा गरम परोसे और अपनी मेहमानों के साथ पड़ोसियों को भी खुश करें।
खस्ता सब्जी
दिवाली के मौके पर आप स्वादिष्ट भारत का फेवरेट खस्ता सब्जी बना सकते हैं। यह काफी आसानी से बन जाती है और गरमा गरम सब्जी के साथ काफी स्वादिष्ट लगती है।
इडली सांभर
साउथ की फेमस चीज इडली सांभर खाने में काफी हल्की और स्वाद में काफी टेस्टी होती है। इस तरह के खाने को बनाकर आप मेहमानों के पेट के साथ उनके दिल को भी खुश कर देंगे।
पकौड़े
पश्चिमी भारत में दिवाली के मौके पर पकौड़े बनाने का रिवाज माना जाता है। आप घर में पकौड़े बनाकर उनके साथ अलग-अलग तरह की चटनी भी रख सकते हैं। इससे स्वाद और बढ़ जाएगा।
वेज बिरियानी
अगर आप दिवाली के मौके पर ऐसी कोई चीज बनाना चाहते हैं। जो झटपट बन जाए और लोगों को पसंद भी आए। तो इस मौके पर आप वेज बिरयानी बना सकते हैं। इसके साथ ही आप रायता भी रख सकते हैं। जिससे इंप्रेशन और अच्छा लगेगा।
ये भी पढ़े:
- Koffee with Karan 8 Promo: कॉफी विद करण 8 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, ननद-भाभी ने खोले कई राज
- Hamas Israel war : हमास-इजरायल जंग भड़की ! ईरान ने दी ये चेतावनी
- Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे CM योगी ने उतारी आरती, थोरी देर में में दीपोत्सव