India News (इंडिया न्यूज), Lord Hanuman: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है। मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव के अवतार भगवान बजरंगबली की असीम कृपा बरसती है और परेशानियां दूर होती हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि किन परिस्थितियों में हनुमान जी की पूजा भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, नहीं तो भयंकर दोष लगता है और लोगों को बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं। तो आज हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।

इन परिस्थितियों में न करें पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के साथ-साथ किसी भी देवी-देवता की पूजा बिना स्नान किए नहीं करनी चाहिए और न ही उन्हें छूना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से महापाप लगता है और व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देवी-देवताओं की पूजा भूलकर भी गंदे मुंह से न करें। ऐसा करने से पाप लगता है और व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कुछ भी खाने के बाद पानी जरूर पीएं या कुल्ला करें।

पत्नी को जुएं में हारने वाले अर्जुन ने अपने बेटे की भी ली थी जान? फिर भी चौथी पत्नी के मुंह से निकला था ये वरदान

गंदे कपड़ों में न करें पूजा

मान्यताओं के अनुसार गंदे कपड़ों में देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से पाप लगता है। अगर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है या जन्म होता है तो 13 दिनों तक हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए। इस दौरान सिर्फ मंत्रों का जाप किया जा सकता है। ग्रहण काल ​​में हनुमान जी के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की पूजा भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना वर्जित है।

शनि देव होने जा रहे अस्त, इन 3 राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य, हांसिल हो सकती इतनी तरक्की कि नही होगा भरोसा!