Happy Choti Diwali 2021 दिवाली को हम एक महापर्व के रूप में देखते हैं क्योंकि दिवाली अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है। दिवाली का आरंभ धनतेरस पर होता है और संपन्न भाईदूज के पर्व पर होता है। इन्हीं त्योहारों कि सूची में नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी आती है।
दिवाली की ही तरह इसका भी महत्व है। इस बार दिवाली और नरक चतुर्दशी 4 नवंबर 2021, दिन गुरुवार को पड़ रहा है। छोटी दिवाली से संबंधित एक कथा है जिसके अनुसार श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया था और उसकी कैद से लगभग 16 हजार महिलाओं के मुक्ति दिलाई थी।
Happy Choti Diwali 2021
ऐसी मान्यता है कि इसी खुशी को मनाने के लिए दीप जलाए गए थे। ऐसा माना जाता है कि छोटी दिवाली के दिन व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होता है। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान यम पूजा, कृष्ण पूजा और काली पूजा किए जाने का विधान है।
छोटी दिवाली को काली चौदस भी कहा जाता है इसलिए इस खास दिन माता कालिका की विशेष पूजा करें। ऐसा करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मां कालिका आपकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।
भगवान शिव को अर्पित करें पंचामृत
नरक चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी भी होती है। इसलिए इस दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें, साथ ही साथ देवी पार्वती की पूजा भी करें। यह आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति दिलाएगा।
हनुमान जी की पूजा
छोटी दिवाली को हनुमान जयंती भी होती है। इसलिए जो भी जातक इस दिन हनुमान जी की पूजा करता है उसे अपने जीवन में हर तरह के भय से राहत मिलती है।
Read Also : 50+ Advance Diwali 2021 Wishes
Read Also : 51 Choti Diwali 2021 Captions for Instagram Pictures
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Connect With Us : Twitter Facebook