India News (इंडिया न्यूज),Holi Tips: आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी या समस्या के कारण परेशानियों का सामना कर रहा है। या तो वह खुद किसी बीमारी से पीड़ित है या फिर परिवार में कोई और किसी बीमारी या समस्या से पीड़ित है जिसका इलाज लंबे समय से चल रहा है और उसे बीमारी से राहत नहीं मिल रही है। इस बार होली में इन बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात ये उपाय करें। इससे आपको अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा। इस होली की आग में पुरानी से पुरानी बीमारी भी जलकर राख हो जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि होली की आग से किस तरह बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
बीमारियों को कैसे करें दूर
- घर के सभी सदस्यों को सरसों के तेल का लेप बनाकर पूरे शरीर पर मालिश करनी चाहिए। इससे जो भी गंदगी निकले उसे होलिका की अग्नि में डाल देना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर किसी भी काले जादू या नकारात्मक ऊर्जा का असर खत्म हो जाता है और आपको अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
- अगर घर में किसी का इलाज चल रहा है और कमाई का बड़ा हिस्सा बीमारियों पर खर्च हो रहा है। होली के दिन होलिका की अग्नि की राख को घर के चारों ओर और दरवाजे पर लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं और बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
- होलिका की अग्नि से बची राख को त्रिपुंड के रूप में माथे पर लगाने से सभी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खुशियां आती हैं।
होली पर रोगों से मुक्ति के उपाय
- होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से रोग और शोक दूर होते हैं।
- होली की राख को ताबीज में भरकर गले या हाथ में पहनने से बुरी नजर से बचाव होता है।
- अगर किसी सदस्य की तबीयत खराब रहती है और कोई दवा काम नहीं करती है तो होली के दिन एक बिना कटा हुआ पान का पत्ता, दो लाल गुलाब और बताशा लेकर रोगी के शरीर से 31 बार घुमाकर सूर्योदय से पहले किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे बीमारी खत्म हो जाती है।