India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के दौरान सामने आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करने वाले बाबा के संन्यास की वजह जानने को हर कोई उत्सुक है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने परिवार और पिता के खिलाफ चौंकाने वाला बयान देकर सबको चौंका दिया है। आईआईटीयन बाबा ने अपने माता-पिता को शैतान तक कह दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पिता का विनाश सुनिश्चित कर दिया है।
जब आईआईटीयन बाबा अभय सिंह से उनके परिवार और घर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपने पिता करण सिंह के विनाश को सुनिश्चित करके आए हैं। उन्होंने अपने पिता के लिए समय सीमा तय कर दी है, उनके कर्म ही बहुत बुरे हैं। वे रिश्तों को तोड़-मरोड़ रहे थे। भगवान राम को भी अपने कर्म पूरे करने पड़े थे। जब उनके पिता करण सिंह ने उन्हें अपने घर बुलाया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि वे उन्हें किस घर में बुला रहे हैं।
पी लिया था फिनाइल
आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने बताया कि जब वे चौथी-पांचवीं क्लास में थे, तब उन्होंने फिनाइल पी लिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें घर से दूर जाना पड़ा, वह टॉर्चर चैंबर था। उन्होंने यह भी बताया कि जब माता-पिता शैतान के रूप में मिलते हैं, तो कैसा लगता है। उन्होंने प्यार के बारे में कहा कि जिस दिन प्यार खत्म हो जाएगा, दुनिया खत्म हो जाएगी।
हाल ही में आईआईटी के बाबा अभय सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया। इसमें उन्होंने कहा कि अखाड़े के कुछ लोगों ने नाराज होकर उन्हें बाहर निकाल दिया। वहां दशकों से लोग पुरानी सोच के साथ रह रहे हैं। वे अपनी ही पद्धति पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना या किसी और का अखाड़ा बनाने नहीं आया हूं। मुझे धर्म की स्थापना करनी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे महाकुंभ में एक छोटी सी जगह पर रह रहे हैं।
कैसी भी हो स्थिती, त्याग चुके हैं सारे सुख, फिर भी इन पांच कड़े नियमों का करना पड़ता है पालन!
कौन हैं आईआईटी बाबा
महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ ही आईआईटी बाबा चर्चा का विषय बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी। फिर वे धर्म और वैराग्य के मार्ग पर निकल पड़े। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का पैतृक निवास हरियाणा का झज्जर जिला है। उनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में भावुक होकर अपने बेटे से घर वापस आने को कहा था।