India News (इंडिया न्यूज)India Strike Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 9 आतंकी कैंप नष्ट कर दिए गए थे। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सीमा पर दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हो रही है। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर हैं ऐसे में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाभारत से भी भयानक युद्ध की बात करते नजर आ रहे हैं।
संत प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
‘पानी मुद्दे’ पर कुमारी सैलजा का बयान – ‘इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए’, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे पंजाब सरकार, टालमटोल करने का कोई औचित्य नहीं
‘महाभारत से भी भयंकर होगा युद्ध’
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में संत प्रेमानंद कह रहे हैं, “महाभारत से भी भयंकर एक बार फिर भीषण युद्ध होगा। काम, क्रोध, लोभ, मद, ईर्ष्या सब अभी सोए हुए हैं। ऐसा लगता है जैसे हम किसी के बंधन में हैं, वो देख रहा है। जब वो बंधा होता है तो अपनी ताकत नहीं दिखाता।” प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं, “जब हम बंधन से मुक्त होना चाहते हैं, तब वो अपनी ताकत दिखाएगा, इसलिए अभी कोई काम या क्रोध अपनी ताकत नहीं दिखा रहा है। जहां भी उसने थप्पड़ मारा, वो वहीं गिर गया, वो अपनी ताकत कैसे दिखाएगा।
प्रेमानंद महाराज ने क्यों कही ये बड़ी बात
वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, “जब वो अपनी ताकत से हम पर वार करता है और हम गिरते नहीं और फिर नाम जपते हैं, तब ऐसा लगता है कि भगवान ही हमें बचा सकते हैं, वरना वो दिल का इतना बुरा हश्र कर देते हैं। काम, क्रोध, लोभ, मद, ईर्ष्या, ऐसा लगता है कि हम पहले इतने गंदे नहीं थे। फिर हम उन पर विजय प्राप्त करते हैं। अभी तो शुरुआती चरण भी नहीं आया है।”