India News (इंडिया न्यूज़), Kamika Ekadashi 2023 Date: सावन के महीने का विशेष महत्व है। सावन में एकदशी का भी उतना ही महत्व माना जाता है। इस माह की कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को रखा जाएगा।
मालूम हो कि ये चातुर्मास की पहली एकादशी भी होगी। चातुर्मास में श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं। मान्यता है कि चतुर्मास की एकादशी पर विष्णु जी पूजा करने से सभी संकट पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है। वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल कामिका एकादशी पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा हैं। आईये आपको बताते हैं कामिका एकादशी के शुभ योग, महत्व और उपाय क्या- क्या हैं।
जानें शुभ तिथि
सावन कृष्ण कामिका एकादशी कि शुरुआत 12 जुलाई 2023, शाम 05 बज कर 59 मीनट में होगी और सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि समाप्त – 13 जुलाई 2023, शाम 06 बजकर 24 मीनट में होगी। और व्रत पारण की बात करें तो 13 जुलाई 2023 को सुबह 05 बजकर 32 मीनट से शुरु होगा और 12 जूलाई सुबह 08 बजकर 18 मीनट में खत्म होगा।
कामिक एकादशी का शुभ योग
इस साल कामिका एकादशी 13 जुलाई दिन गुरुवार को पड़ रही है। गुरुवार के दिन के साथ एकादशी तिथि पड़ने से श्रीहरि को अति प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन शूल योग बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा। शूल योग 12 जुलाई 2023 को सुबह 09: 40 से अगले दिन 13 जुलाई को सुबह 08:53 तक रहेगा। मान्यता है सावन की कामिका एकादशी पर पीली वस्तुओं से विष्णु जी की पूजा, कथा करने और दान देने से वाजपेय यज्ञ करने के समान पुण्य मिलता है
ऐसे करें विष्णु पूजा
एकादशी के दिन स्नान करके से पवित्र होने के बाद पूजा का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद भगवान विष्णु का पंचामृत और केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें। इस दिन कथा का श्रवण जरुर करना चाहिए। व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिणा का भी बहुत महत्व है। इस प्रकार जो यह व्रत रखता है उसकी कामनाएं पूरी होती हैं।
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: इस दिन से शुरु हो रहा है सावन का महीना, जानें इस माह सोमवार के दिन व्रत रखने का महत्व