India News (इंडिया न्यूज),Kedarnath Dham Yatra 2025: लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों का अब इंतजार खत्म हो गया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार यानी आज सुबह 7 बजे खुल चुके हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। वहीँ जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ के भक्तों के लिए भी अच्छी खबर सामने आ रही है, दरअसल, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। वहीँ कहा जा रहा है कि, अगर मौसम ठीक रहा तो जून से अगस्त के बीच 25 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ दर्शन के लिए आ सकते हैं।

‘अब बहुत हुआ, वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर खौला जावेद अख्तर का खून, बोले- क्या आतंकवादी भागकर…

कपाट खुलने से पहले भव्य वातावरण

अभी द्वार खुले ही नहीं थे कि,1 मई की रात से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं। खास बात ये है कि, श्रद्धालुओं को इंतजार से बचाने के लिए इस बार दर्शन के लिए टोकन सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। वहीँ आपको बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में जयकारों और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीँ इस साल मंदिर को खास तरीके से सजाया गया है। वहीँ इस दौरान मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इस तरह खोले जाते हैं कपाट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का समय और विधि पुरानी परंपराओं के अनुसार तय की जाती है। जब मंदिर के कपाट खुलते हैं तो मंदिर परिसर में मौजूद भक्त खुशी से बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाते हैं। कपाट खुलने के दौरान ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं। इस दौरान उत्सव का माहौल होता है। इसके बाद भक्तों को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की अनुमति दी जाती है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद भक्त विधि-विधान से बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं।

72 साल के मुस्लिम आदमी ने पहले नबालिक लड़की को पीटा फिर किया रेप, कार में बैठाने के लिए किया ऐसा काम सुन कांप जाएगी रूह, पूरे इलाके में मचा तोड़फोड़