Surya Dev Puja Rules: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार से अच्छा कोई दिन नहीं है। वैसे तो हमें नित्य नियम से हर सुबह सूर्य देव को जल देना चाहिए। लेकिन शास्त्रनुसार अगर आप रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने के साथ के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आप की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसके अलावा सूर्य देव को अर्घ्य देते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
- सूर्य देव को अर्घ्य देते समय हमेशा अपने मन को शांत रखें। इस समय किसी अन्य तरह के विचार को अपने मन में नहीं लाएं। पूरी तरह से सूर्यदेव का स्मरण करें।
- सूर्य देव को इस प्रकार अर्घ्य दें कि जल की धारा में से सूर्य का प्रकाश आपको दिखाई दे। सीधे सूर्यदेव की ओर नहीं देखें। जल धारा के बीच से निकला प्रकाश सेहत के लिए बेहद फायेदमंद माना गया है।
- अर्घ्य देने के बाद जमीन पर गिरे पानी को अपने माथे पर जरूर लगाना चाहिए।
- इसके साथ ही जल ऐसी जगह पर चढ़ाना चाहिए, जहां जमीन पर गिरे जल पर किसी भी व्यक्ति के पैर न लगे।
रविवार को इन मंत्रों का करें जाप
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
Also Read: अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप टिप्स