India News (इंडिया न्यूज़), Maa Skandamata Aarti, दिल्ली: 13 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की आराधना की जाती है। भक्तों मां की पूजा करके अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं। माता का अलौकिक तेज और स्वरूप किसी को भी मोह लेने के लिए काफी है। चार भुज के साथ दो हाथों में कमल का फूल और एक हाथ में स्कंदजी का बालरूप लेती है वहीं दूसरे हाथ में माता तीर लेती है। मां के स्वरूप की आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए आपको उनकी विशेष आरती अवश्य करनी चाहिए।

  • नवरात्र का पांचवा दिन
  • स्कंदमाता मां की पूजा
  • आरती से माता को करें प्रसन्न

Joram ने ओटीटी पर दी दस्तक, फिल्म में Manoj Bajpayee का अनोखा अंदाज

Maa Skandamata Aarti

स्कंदमाता की आरती Maa Skandamata Aarti

  • जय तेरी हो स्कंद माता। पांचवां नाम तुम्हारा आता ॥
    सबके मन की जानन हारी। जग जननी सबकी महतारी ॥ Maa Skandamata Aarti
  • तेरी जोत जलाता रहू में। हरदम तुझे ध्याता रहू मे॥
    कई नामों से तुझे पुकारा। मुझे एक है तेरा सहारा ॥
  • कही पहाड़ो पर है डेरा। कई शहरों में तेरा बसेरा ॥
    हर मंदिर में तेरे नजारे। गुण गाए तेरे भक्त प्यारे ॥
  • भक्ति अपनी मुसझे दिला दो।
    शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।

Kiran Rao ने शेयर की ईद की खास वीडियो, Aamir Khan के साथ सेलिब्रेट किया त्यौहार

  • इंद्र आदि देवता मिल सारे। करे पुकार तुम्हारे द्वारे ॥
    दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए। तू ही खंडा हाथ उठाए॥
  • दासों को सदा बचाने आयी। भक्त की आस पुजाने आयी ॥
    मां स्कंदमाता का मंत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता के इन सरल मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
  • ‘ॐ स्कन्दमात्रै नमः ।।’
    ‘ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः ।।’ Maa Skandamata Aarti
  • मां स्कंदमाता को लगाएं ये विशेष भोग: इस दिन पूजा के दौरान माता रानीकी केले का भोग लगाना चाहिए। मां स्कंदमाता को केला अति प्रिय है।

देश पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तान समर्थक प्रभप्रीत सिंह दिल्ली से गिरफ्तार