India News (इंडिया न्यूज), Manifestation Day: 2025 का अप्रैल महीना चल रहा है। आपको बता दें कि इस महीने में एक दिन ऐसा होने वाला है जो आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेगा। दरअसल, 21 अप्रैल 2025 को ब्रह्माण्ड का सबसे पावरफुल Manifestation का दिन माना जा रहा है। इस दिन आप जो भी मैनिफेस्ट करेंगे वो जरूर पूरा होगा ऐसा कहना है फेमस एस्ट्रोलॉजर अरुण कुमार व्यास जी का। उन्होंने अपने एक वीडियो में 21 अप्रैल को सबसे पावरफुल Manifestation का दिन बताया है। साथ ही इस दिन किस तरह से मैनिफेस्ट करना है ये भी बताया है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
21 अप्रैल क्यों है स्पेशल दिन?
फेमस एस्ट्रोलॉजर अरुण कुमार व्यास जी के मुताबिक, 21 अप्रैल का दिन साल 2025 का सबसे ज्यादा पावरफुल Manifestation का दिन होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि जब एक सितारा टूटता है उस दौरान हम विश मांगते हैं और हमारी वो इच्छा पूरी होती है। तो, 21 अप्रैल 2025 की रात को 09 बजकर 09 मिनट पर हजारों उल्का पिंड का भुज आपको एक दिव्य शक्ति के साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराएगा। इस दौरान आपको 21 अप्रैल के दिन रात को 09 बजकर 09 मिनट पर ही आसमान की तरफ देखना है और अपनी कोई विश या आप जो भी मांगना चाहते हैं, जैसे आपके जीवन की समस्याओं का हल आप चाहते हैं वो अपने मन में बोल दीजिये। इस दौरान आपको अपनी आंखें खुली रखनी है ध्यान रहे भूल से भी आखें बंद नहीं करनी हैं। इसके साथ ही आप जो भी यूनिवर्स से मांग रहे हैं वो किसी को भी बताना नहीं हैं। इसके बाद ये यूनिवर्स आपको उस समय इतनी ज्यादा पावरफुल एनर्जी देगा की आपने जो चाहा, जो मांगा वह सबकुछ आपको मिलेगा।
‘लेडी डॉन’ जिक्रा हुई गिरफ्तार, हाशिम बाबा गैंग से था खास संबंध, अब हुए चौंकाने वाले खुलासे
क्या होता है मेनिफेस्टेशन?
तो, यदि आप भी अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो एक बार ये करके देख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि, मनिफेस्टेशन में बहुत ताकत होती है। क्या होता है मेनिफेस्टेशन? ‘जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है’। भले ही सुनने में ये एक फ़िल्मी डायलॉग हो लेकिन इसका अर्थ बहुत डीप है। कुछ लोग इसका अर्थ सही से समझते हैं तो कुछ नहीं समझ पाते। जब आप मन में कोई चीज चाहते हैं और वह मूर्त रूप में आपके सामने आ जाती है तो इसे मेनिफेस्टेशन कहते हैं। हालांकि यह सुनने में आसान लग सकता है लेकिन यह इतना आसान नहीं है। ‘शिद्दत से चाहना’ का मतलब है कि जिस इच्छा को आप पूरा करना चाहते हैं वही इच्छा हर समय, हर परिस्थिति में आपके मन में बनी रहे और ‘पूरी कायनात उसे पूरा करने में लग जाए’ का मतलब है कि उस चीज को पाने के लिए आप खुद को उस शक्ति या ऊर्जा से जोड़ रहे हैं जो ब्रह्मांड में सर्वोच्च है। सरल शब्दों में कहें तो अपनी इच्छा शक्ति से किसी भी चीज को अपने जीवन में उतारना मेनिफेस्टेशन कहलाता है।
हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर मीठा खाने से क्या होता है? जानें