India News (इंडिया न्यूज),Married Life Prediction: अंक ज्योतिष में हर अंक की विशेषता बताई गई है। मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातकों के करियर, लव लाइफ, वैवाहिक जीवन, आर्थिक स्थिति, स्वभाव, स्वास्थ्य आदि के बारे में बताया गया है। यही वजह है कि किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के योग यानी मूलांक से उसके बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष में ऐसे 2 मूलांक बताए गए हैं, जो सीधे क्रूर और पापी ग्रह राहु और केतु से प्रभावित होते हैं। जिसके कारण इन लोगों को समझना और इनके साथ रहना मुश्किल होता है। यही वजह है कि इन लोगों के अपने पार्टनर के साथ रिश्ते आमतौर पर अच्छे नहीं रहते हैं। कई बार इनका रिश्ता बहुत जहरीला हो जाता है।

मूलांक 4

जिन लोगों की जन्म तारीख 4, 13 या 22 है उनका मूलांक 4 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है, जिसके कारण मूलांक 4 वाले लोग राहु से प्रभावित होते हैं। ये लोग राजनीति, नेतागिरी, व्यापार में बहुत अच्छे होते हैं। इन्हें अचानक बहुत प्रसिद्धि मिलती है। लेकिन ये बहुत जल्दी बुरी आदतों का शिकार भी हो जाते हैं। ये नशे, जुए आदि की लत में पड़कर आसानी से अपना सब कुछ खो देते हैं। इन लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और ये खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं। ये बहुत हावी भी होते हैं। इनके एक से ज्यादा रिश्ते होते हैं लेकिन इनकी किसी से बनती नहीं है। यही वजह है कि बार-बार ब्रेकअप और तलाक होना आम बात है।

मूलांक 7

जिन लोगों की जन्म तिथि 7, 16 या 25 है उनका मूलांक 7 होता है। मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है। मूलांक 7 वाले लोग ईमानदार होते हैं और धर्म और आध्यात्म में रुचि रखते हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं और रोमांटिक भी होते हैं लेकिन प्यार इनके भाग्य में नहीं होता। आमतौर पर ये प्यार में असफल होते हैं। इनके लिए अपने पार्टनर को समझना और उनके साथ अनुकूलता पाना बहुत मुश्किल होता है। जिसके कारण इनका प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता।

मूलांक 4 और मूलांक 7 की अनुकूलता

अद्भुत बात यह है कि अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 और मूलांक 7 वाले लोग एक दूसरे के लिए अच्छे साथी साबित होते हैं।

कब खत्म होगा खरमास, किस दिन से बजेगी शहनाइयां? जानें शुभ कार्य शुरू होने की तारीख!

छठे दिन बरसेगा मां कात्यायनी का आशीर्वाद, शुभ योगों में होगी पूजा, मिलेगा रोग-शोक से छुटकारा!