India News (इंडिया न्यूज),  Newly Married Girl Ghost:आज कल लोगों के बीच भूत-प्रेत को लेकर कुछ ज्ञान नहीं हैं। कुछ लोग भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी घटनाओं पर यकीन करते हैं और कुछ नहीं करते। हालांकि ऐसी घटनाओं के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसी अलौकिक शक्तियों को सच मानते हैं। आप में से कुछ लोगों ने भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों को देखा होगा, जो अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं और अजीबो-गरीब आवाजें निकालते हैं। ऐसे लोगों को किसी तीर्थस्थल पर तांत्रिक के पास ले जाया जाता है, जहां भूत बाधा दूर की जाती है। लेकिन लोग भूत-प्रेत के प्रभाव में कैसे आते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अक्सर नई दुल्हन, महिलाएं या लड़कियां कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो आगे जाकर उनको भारी पड़ती है। लड़कियों या महिलाओं को ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

बालों को खुला छोड़ना

आपने अक्सर देखा होगा कि लड़कियां, महिलाएं या नई दुल्हन अपना नया-नया हेयर स्टाइल बनाने के लिए अपने बालों को अक्सर खुला छोड़ देती हैं जिससे बुरी शक्तियां प्रभावित होती हैं और उनपर अटैक कर सकती हैं। यदि आप अपने बालों को खुला छोड़ भी रहीं हैं तो घर के अंदर ही रखें बाहर जाने पर आपको खतरा उठाना पड़ सकता है। इसलिए इस तरह की लापरवाही करने से बचें।

‘जंग हुई तो भारतीय फौज का साथ देंगे…’, अपने ही घर में हारता नजर आ रहा पाकिस्तान, मौलानाओं के ऐलान से हिल गई पूरी सरकार

पीरियड्स में न जाएं बाहर

नई-नवेली दुल्हन या अविवाहित लड़कियों को भी अपने पीरियड्स के समय किसी चौराहे, किसी पीपल के पेड़ या श्मशान घाट के पास जाने से बचना चाहिए। पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमजोरी महसूस होती है और हॉर्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं, जिससे भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक ऊर्जाएं आकर्षित होती हैं और कमजोरी का फायदा उठाती हैं। इसलिए इस अवस्था में कहीं भी जाने से बचें।

इन चीजों को न करें खुद से दूर

जब किसी लड़की की नई-नई शादी होती है, तब लड़की को खास ख्याल रखना पड़ता है। लड़की को इस बात का ध्यान देना होगा कि अपने कपड़े, परफ्यूम, लिपस्टिक या कोई भी शादी से जुड़ा और खुद से जुड़ा सामान आदि किसी को भूलकर भी न दें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी कोई भी निजी वस्तु या मेकअप का सामान किसी को इस्तेमाल न करने दें। अगर किसी को आपकी ये चीजें मिल जाती हैं तो वो इन चीजों के जरिए काला जादू भी कर सकता है, इसलिए अपनी चीजों का इस्तेमाल किसी को न करने दें। और आपकी नई शादीशुदा ज़िन्दगी में ग्रहण लग सकता है।

मेहंदी लगाकर न जाएं बाहर

शादीशुदा लड़कियों को जब मेहंदी लगाई जाती है तब उनको और खतरा बढ़ जाता है। शादीशुदा लड़की जाने-अनजाने में मेहंदी लगाने के बाद यदि इधर-उधर चली जाए तो खतरा और बढ़ जाता है। मेहंदी की खुशबू भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे भूत-प्रेत जैसी बाधाएं आ सकती हैं। शादी से पहले या बाद में भी इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी का इस्तेमाल किया हुआ मेकअप का सामान उपहार में न लें। साथ ही किसी के इस्तेमाल किए हुए कपड़े न पहनें। इससे आपके जीवन में कोई भी अनहोनी होने से बचेगी।

20,000 घंटे में बनी ड्रेस, 136 कैरेट हीरे का हार… Met Gala 2025 में महारानी बनकर पहुंची ईशा अंबानी, दुनिया देखती रह गई शाही अंदाज