India News(इंडिया न्यूज), Mulank 1: अंक ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जिसमें मूलांक के आधार पर हम व्यक्ति के जीवन, स्वभाव, कामयाबी के उपायों की गणना कर सकते हैं। ऐसे में जन्म तिथि के अनुसार हर व्यक्ति के मूलांक का पता लगाया जाता है। अंक शास्त्र में एक से लेकर 9 मूलांक होते हैं और आज की खबर के अनुसार हम मूलांक 1 के बारे में बात करेंगे और बताएंगे कि प्रोफेशनल लाइफ चुनने के लिए उनके लिए कौन सा प्रोफेशन सबसे ज्यादा बेहतर होगा। इसके साथ ही बता दे कि जिन लोगों का जन्म महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है। उनका मूलांक 1 माना जाता है।

  • कैसा होता है मूलांक 1 वालों का करियर
  • इस तरह का प्रोफेशन होता है बेस्ट

सूर्य होते हैं मूलांक 1 का स्वामी

बता दे की मूलांक 1 वालों के स्वामी सूर्य देव होते हैं। सूर्य देव को ऊर्जा, भाग्य और तीज का देवता कहा जाता है और इस मूलांक के लोगों में भी यह चीज देखी जाती है। वह साहसी, स्वाभिमानी जैसे गुणा से भरपूर होते हैं। मूलांक वाले व्यक्ति किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं करते। ऐसे लोग अपने काम को अपने हाथ में ही लेना पसंद करते हैं। Mulank 1

Aniruddhacharya: राम नहीं इस कारण मनाते है दिवाली, अनिरुद्धाचार्य ने बताई असली वजह

इस प्रोफेशनल में चमकती है किस्मत Mulank 1

बता दे की मूलांक 1 वालों की व्यक्तित्व को देखते हुए पता चलता है कि वह काफी प्रभावशाली होते हैं, इसलिए इस मूलांक के लोग दूसरों पर बहुत जल्दी अपनी छाप छोड़ देते हैं। सोशल मीडिया के दौर में देखा जाए तो यह एक अच्छे इनफ्लुएंसर बन सकते हैं। साथ ही बिजनेस के क्षेत्र में भी मूलांक 1 वालों का भाग काफी अच्छा चलता है। बॉस नेचर इनका होता है और मैनेजमेंट करना उनकी कला होती है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करें तो किसी पब्लिक सेक्टर के बिजनेस में पैसा लगाने से अच्छा लाभ मिलता है।

खेल Sunil Chetri आज मना रहे 40वां जन्मदिन, जानें कैसे की थी करियर की शुरुआत