Hindi News / Dharam / On The Day Of Pradosh Vrat Offer Black Sesame Seeds To Bholenath You Will Get Relief From Financial Problems As Well As Diseases All Your Bad Work Will Be Done

प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ का इन चीजों से करें अभिषेक, पैसों की तंगी के साथ बीमारियों से भी मिलेगा छुटकारा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम!

Pradosh Vrat :प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ काफी खुश होते है। इस दिन भगवान शिव को कुछ खास चीजें अर्पित की जाएं तो जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं।

BY: Shivani Thakur • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pradosh Vrat :प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ काफी खुश होते है। इस दिन भगवान शिव को कुछ खास चीजें अर्पित की जाएं तो जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। इस बार ये व्रत 8 जून को रखा जाने वाला है। अगर आप इस दिन शिव को बेलपत्र की तीन पत्तियां चढ़ाते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के पापों का नाश करते हैं, जिससे आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी। आइए जानते हैं कि इस दिन क्या चढ़ाने से भोलेनाथ खुश होते हैं।

भोलेनाथ को चढ़ाए काले तिल

अगर आप प्रदोष व्रत के दिन काले तिल चढ़ाते हैं तो जिससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होगी। माना जाता है कि काले तिल शनि दोष और सर्प दोष के प्रभाव को कम करते हैं। इन्हें चढ़ाने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और राहु-केतु के नकारात्मक प्रभावों से भी राहत मिलती है।

शादी के लिए कैसे चुनें सही जीवनसाथी? होने वाले पति के साथ आगे बढ़ने से पहले पूछ लें ये 3 सवाल, संत प्रेमानंद जी से जानें

Pradosh Vrat 2025( प्रदोष व्रत के दिन करें भोलेनाथ की पूजा)

इमरान खान ने आतंक के आका मुनीर के खोल दिए धागे, बुशरा बीबी वाले किस्से से उठाया पर्दा, मच गई हाय तौबा

दही, घी, शहद से करें भोलेनाथ का अभिषेक

प्रदोष व्रत के दिन दूध, दही, घी, शहद और चीनी के मिश्रण से भोलेनाथ का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है। दूध पवित्रता और पोषण का प्रतीक है। माना जाता है कि यह जीवन में दीर्घायु, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाता है। यह मानसिक शांति प्रदान करता है और चंद्र दोष को शांत करने में मदद करता है।

अक्षत पूर्णता और अखंडता का प्रतीक

अक्षत पूर्णता और अखंडता का प्रतीक है। माना जाता है कि यह धन, समृद्धि और वित्तीय स्थिरता को आकर्षित करता है। इसे चढ़ाने से जीवन में स्थिरता आती है और धन संबंधी समस्याएं समाप्त होती हैं, जिससे बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं।

ज्योति की गिरफ्तारी और मिटाने लगा सबूत..,पंजाब में एक और यूट्यूबर निकला जासूस, तीन बार कर चुका है ये काम

धतूरे-अंकड़े के फूल चढ़ाने से दूर होंगे रोग

धतूरे और अंकड़े के फूल भगवान शिव के उग्र रूप से जुड़े हैं। मान्यता है कि इन्हें चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा, भय और रोग नष्ट होते हैं। यह भक्तों को बाधाओं से मुक्त करता है और उन्हें निडर बनाता है।

अनुष्का शर्मा के इन टोटकों की वजह से कोहली की लगी नैय्या पार, पत्नी ने जब-जब किया ये काम, हर कोई जपने लगा विराट का नाम

Tags:

Lord Shivalord shiva pujaPradosh Vrat 2025Pradosh Vrat 2025 Date
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue