India News (इंडिया न्यूज़),  Phulera Dooj 2024, दिल्ली: फुलेरा दूज का हिंदू मान्यताओं के अंदर काफी महत्वपूर्ण महत्व है। यह दिन भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की पूजा के लिए समर्पित किया गया है। इस साल यह पर्व 12 मार्च मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूरे ब्रिज में धूमधाम के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। कहा तो यह भी जाता है कि त्योहार लोगों के जीवन में प्यार और उमंग लाता है।

शंकर पार्वती की होती है पूजा Phulera Dooj 2024

इसके साथ ही बता दें की कई लोग फुलेरा दूज पर भगवान शंकर और देवी पार्वती का पूजन भी करते हैं। ऐसे में जो साधना भाव के साथ उनकी पूजा करते हैं और उन्हें कुछ विशेष चीज अर्पित करते हैं। तो उन्हें शिव परिवार से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। Phulera Dooj 2024

ये भी पढ़े: Miss World 2024: चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा बनीं मिस वर्ल्ड, भारत की सिनी शेट्टी पिछड़ीं

चढ़ाए गाय का शुद्ध देसी घी

फुलेरा दूज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से करनी चाहिए। इसके बाद उन्हें गाय के शुद्ध देसी घी पेक करके देना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि इस उपाय को करने से परिवार में होने वाले क्लेश समाप्त हो जाते हैं साथी रिश्ते में मिठासआती है।

मालपुआ का भोग Phulera Dooj 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पर्व पर शिव परिवार को मालपुआ का भोग लगाना चाहिए क्योंकि शिव-पार्वती का प्रिया भोग मालपुआ ही होता है। ऐसे में जो भक्त फुलेरा दूज के दिन मालपुआ का भोग लगाते हैं। उन्हें जीवन की सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

ये भी पढ़े: Hyundai: हुंडई के इस SUV पर मिल रहा 2…

केसर का भोग Phulera Dooj 2024

फुलेरा दूज के दिन भगवान शंकर और देवी पार्वती को केसर का भोग बिछड़ाया जाता है। ऐसे करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। साथ ही व्यक्ति के भीतर साहस का संचार होता है। ऐसे में जो लोग हमेशा अंदर से डर जाते हैं। उनके लिए यह करना आवश्यक है। Phulera Dooj 2024

ये भी पढ़े: Satish Kaushik Death Anniversary: सतीश कौशिक की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, लिखा इमोशनल नोट