India News (इंडिया न्यूज),  Premanand Ji Maharaj Future Prediction: अपनी अच्छी और धर्मिक बातों के लिए जाने-जाने वाले प्रेमानंद जी महाराज ने खूब नाम कमाया है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं। प्रेमानंद जी के प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं। प्रेमानंद जी महाराज की सोशल मीडिया पर भी आपको कई भक्ति वीडियो मिल जाएंगी। अक्सर उनकी बातें, प्रवचन और सलाह सोशल मीडिया पर आती रहती हैं जिनपर अच्छे व्यूज और लाइक्स होते हैं। इसी तरह के एक वीडियो में संत प्रेमानंद जी महाराज ने कलियुग को लेकर एक डराने वाली बड़ी भविष्यवाणी की है।

सभी युगों में सबसे अपवित्र कलियुग

सनातन में कलियुग को योग चक्र का चौथा युग माना जाता है और इसे सभी युगों में सबसे अपवित्र युग भी माना जाता है। शास्त्रों के ऐसा कहा गया है कि कलियुग का समय एक ऐसा वक्त होगा जिसके अंदर विनाश, पाप और बुराई अपने आखिरी चरम पर होगी और अंत बहुत करीब आ जायेगा। हिंदू पुराणों में कलियुग को लेकर कहा गया है कि कलियुग का अंत महाप्रलय के बाद होगा। ऐसे में संत प्रेमानंद महाराज जी ने कलियुग को लेकर भविष्यवाणी की है और ये बताया है कि कलियुग कैसा होगा और महाप्रलय कैसे आएगी।

‘उसकी इतनी हिम्मत, तुरंत माफी मांगे…’, ‘केसरी 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर तिलमिलाए करण जौहर? सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल

प्रेमानंद महाराज ने बताया कलयुग का डरावना मंजर

कलयुग को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कलियुग की आयु 4 लाख 32 हजार वर्ष है। कलियुग में घोर पाप आचरण का वातावरण होगा। अशुद्ध आचरण होगा। इसीलिए अभी से भजन करो क्योंकि कलियुग में ऐसा नहीं होगा। जब भगवान सच्चिदानंद कल्कि अवतार लेकर दुष्टों का संहार करेंगे, तब से पुनः सतयुग का आरम्भ होगा। कलियुग के विषय में प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि जब कलियुग अपने चरम पर होगा, तब झूठ, असत्य, हिंसा, शोक, मोह, असंतोष और संघर्ष भी अपने चरम पर होंगे।

कलियुग में पाखंडियों का बोलबाला होगा- प्रेमानंद जी

जब कलियुग का शासन होगा, तब लोगों की दृष्टि भ्रष्ट हो जाएगी। अधिकांश लोग अत्यंत गरीब होंगे, भूख बढ़ जाएगी, भाग्य कमजोर होगा, मन में बड़ी-बड़ी इच्छाएं होंगी। प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जब कलियुग आएगा, तो लुटेरों की संख्या बढ़ जाएगी। सत्य के मार्ग पर चलने वाले संत नहीं होंगे, बल्कि लोग पाखंड के मार्ग पर चलेंगे। कलियुग में पाखंडियों का बोलबाला होगा और वे शास्त्रों को बिगाड़ने लगेंगे। संन्यासी धनवान और धन के लोभी होंगे। स्त्रियाँ आकार में छोटी हो जाएँगी, परन्तु उनकी भूख बढ़ जाएगी। वे अधिक बच्चे पैदा करेंगी, अपनी मर्यादा त्यागकर अपवित्र आचरण करेंगी। वे कटु वचन बोलेंगी, चोरी और ठगी में निपुण होंगी। व्यापारियों का हृदय बहुत क्षुद्र हो जाएगा और वे चंद पैसों के लिए ठगी करने लगेंगे। प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा, कि कलियुग में यदि महाप्रलय आएगा, तो सूखा पड़ेगा, लोग भूख से तड़पने लगेंगे। कलियुग के मनुष्य केवल अपनी कामवासना को संतुष्ट करने के लिए ही किसी से प्रेम का दिखावा करेंगे। वहीं दूसरी ओर यदि कलियुग में एक बार भी भगवान का नाम स्मरण कर लिया जाए, तो पापों से मुक्ति मिल जाएगी।

सलमान खान का दुश्मन अब कौन? बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ को मिली की मिली जान से मारने की धमकी